९
जुर्म _ मोहब्बत
सजा _ क़यामत ।
मरो _इश्क में
मिलेगी जन्नत ।
झूठ है _दुनिया
सच है मोहब्बत ।
सितम _आपके
एजी _इनायत ।
आपको पाना
आखिरी चाहत ।
इश्क से _छोटी
सारी __दौलत ।
फल है _उतना
जितनी मेहनत ।
सिर्फ रत-जगे
कहाँ की राहत ?
नाज़-औ-नखरे
हुस्न की आदत ।
वफायें निभाना
इश्क की फितरत ।
अन्तिम _इच्छा
तुम्हारी __चाहत ।
— सचिन शाश्वत
( मेरठ उ प़ के निवासी उदीयमान कवि )